अद्भुत नज़रिया शक्ति स्रोत
"--- इंसान एक काम जिस तरीके से करता है, उसी तरीके से हर काम को करता है --" ।
"-- यदि आप ब्रह्मांड को यह बताने में कामयाब हो जाते हैं कि आप समृद्ध जीवन जीना चाहते हैं तो यह ब्रह्मांड आपके इर्द गिर्द समृद्ध होने के अवसरों की बाढ़ ला देगा --"।
हम वाकई एक ऐसी सृष्टि में रह रहे हैं, जहां की हर शय न सिर्फ अद्भुत है बल्कि शक्तिशाली भी है....
हमें सचमुच आभारी होना होगा, कुदरत ने अपनी महान विरासत सौंपने के लिए हमें चुना है...
हमें यह सिद्ध करना होगा कि हम सृष्टि में मौजूद प्रचुरता को हासिल करने के लिए तैयार भी हैं और उत्साहित भी...!
अपने सिर को छूकर महसूस कीजिये......आपके हाथों का स्पर्श जादुई हो सकता है....
स्वयम से कहिए," क्योंकि मैं दूसरों की प्रसंशा कर सकता हूँ और दूसरों को प्रसंशा करने के लिए धन्यवाद कह सकता हूँ इसीलिए मैं प्रचुरता का हकदार हूँ... मैं उत्कृष्ट प्राप्तकर्ता हूँ...."।
सचमुच दूसरों की प्रसंशा करना....दूसरों के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करना.... जादुई सा फर्क पैदा करता है....
हमें अपने बच्चों को यह अहसास दिलाना होगा कि उन्हें संतान के रूप में पाकर हम सचमुच बहुत खुश हैं...
हमें अपने जीवन साथी की ओर ललचाई हुई दृष्टि से देखना होगा और उसे यह अहसास दिलाना होगा कि हमारे सम्बन्ध में आज भी विगत वर्षों की भांति काफी गर्माहट है....
अपने इर्द गिर्द की हर वस्तु को प्रेम से देंखे और अपने चारों ओर के वातावरण को परिष्कृत होने दें....
अपने घर के हर किवाड़ और दीवार का धन्यवाद कीजिये...जिनकी पनाह में आप शुकुन की नींद सो पाते हैं....
आपके भीतर एक फरिश्ता सो रहा है...उसे जगाइये.....
आपके मुंह से निकला हर शब्द या तो उसे जगायेगा या फिर सुलायेगा....
शब्द ही ब्रह्म हैं...और..आप भी ब्रह्म हैं....
क्योंकि आप ब्रह्म हैं...अतः रचना कीजिये....
जिस पर आप विश्वास करते हो...उसकी आप रचना करते हो....
अपने अद्भुत होने पर यकीन कीजिये....
गौर से देखिए / अपने आप को / अपनी नाक को छुएं / और घोषणा करें/ क्योंकि मैं महत्वपूर्ण हूं/ लिहाजा मैं महत्व पाने की लालसा का त्याग करता हूं...
महत्व पाने की लालसा ही हमारी चेतना को पृथ्वी तत्व से जोड़े रखती है...अन्यथा हमारी चेतना का निवास तो....दूर कहीं बादलों से भी परे है....वहां जहां अनंत का अंत होता है....💐
||हम अपने गुरु को प्रणाम करते हैं...
यह प्रणाम हमारे अस्तित्व के विकसित होने की मांग है....✨
||सहदय आभार धन्यवाद 💐
||सभी को अनन्त-असीम शुभकामनाएँ | 💐
जय गुरुदेव जय महादेव💐🙏
Comments
Post a Comment